कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर ज्वालापुर विधानसभा में धूमधाम से निकली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम से निकली। यात्रा में महात्मा गांधी का रूप बनाकर चल रहे कलाकार आकर्षण का केंद्र बने। जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वगत किया।
प्रथम चरण में शनिवार को दादुबांस, मानूबास, झिडीयान ग्रांट, हद्दीवाला, सोहलपुर, कोटा मचरेड्डी, जसवावाला, तेलीवाला, गढ़मीरपुर, तेलपूरा तक यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज़ादी से पहले एक नारा दिया गया था अंग्रेजों भारत छोड़ो और आज नारा है भारत जोड़ो”। देश के हालात बहुत खराब कर दिए गए हैं इसे बचाने के लिए सभी को जोड़कर साथ लेकर चलना ही यात्रा का उद्देश्य है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि इस देश के लिए सभी जाति धर्म के लोगों ने अपना बलिदान दिया। सभी को एकसाथ जोड़ना कांग्रेस का नारा है। कांग्रेस आज भी सड़क पर संघर्ष कर रही है।
यात्रा में पूर्व राज्यमंत्री चौधरी किरणपाल बाल्मिकी, काला प्रधान, हारून प्रधान, उस्मान अली, एजाज अली, महरूफ सलमानी, ताहिर प्रधान, संजय सैनी, राशिद अली, महबूब अली, आदेश सैनी, फरीद प्रधान, हरजीत सिंह, डॉ. इरफान, मुशर्रफ अली, लियाकत प्रधान, हारून चौधरी, राव अतुल्लाह खां, तनवीर कुरेशी, विभाष मिश्रा, गुरनाम सिंह, आचार्य घनश्याम, गुरविंदर सिंह, वाजिद खटाना, कलीम प्रधान, खालिद प्रधान, अय्यूब चौधरी, मो शहजाद, सचिन चौधरी, अनिल चौधरी आदि हजारों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल रहे।