नमो गंगा सेवा समिति ने गंगा घाटों पर चलाया सफाई अभियान
नीरज सिरोही
— हरिद्वार मे माघ पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार मे लाखों श्रद्धांलूओ नें हरकी पौड़ी सहित अन्य घाटो पर भी माँ गंगा मे आस्था की डुबकी लगाई। सुबह 4 बजे से ही कड़ाके की ठण्ड के चलते ही श्रद्धांलुओं नें स्नान दान शुरु किया। इसी बीच नमो गंगा सेवा समिति रजि0 हरिद्वार द्वारा के कर्यकर्ताओ नें भी श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान मे रखते हुए अपनी कमर कसी। नमो गंगा सेवा समिति रजि0 हरिद्वार द्वारा माघ पूर्णिमा पर घाटो पर सफाई अभियान चलाया गया। माँ गंगा के तट पर बनी सीढ़ियों पर जमी काई भी हटाई, जिससे स्नान कर रहे श्रद्धांलुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
महामंत्री रवि दत्त पप्पी नें कहा की माँ गंगा को स्वच्छ बनाने मे हमारा एक छोटा सा यह कदम यहां आ रहे श्रद्धांलुओं के सहयोग के बिना अधूरा है। पतित पावनी माँ गंगा हम सभी की माँ है और माँ गंगा को स्वच्छ रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
इस बीच संस्था के उपाध्यक्ष सतनाम, पवन शर्मा, संजीव शर्मा, संतोष कुमार, चमनलाल, आदि ने सेवा कार्य मे मौजूद रहे ।