कुंभ नगरी में कुंभ और कोरोना की थीम पर आयोजित हो रहा है मॉडलिंग शो,जानिये

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। किड्स स्टाफ फेम इंडिया 20 21, पहली बार हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है। 2 दिन के इस शो मे बच्चों का डांसिंग, सिंगिंग और रैंप वॉक कंपीटीशन होगा। जिसके आज शनिवार को पहले दिन डांसिंग, रैप वाक ओर सिंगिंग का प्रैक्टिस सैसन हुआ।

इस अवसर पर शो के संयोजक और निदेशक प्रणय दीक्षित ने बताया कि पिछले साल हरिद्वार में नमामि गंगे को लेकर शो किया गया था इस बार इस शो की थीम है कॉविड और कुंभ इसके माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि कुंभ में लोग किस तरह कोरोना से अपना बचाव करें ताकि लाखों लोगों पर यह संदेश जाए कि कुंभ जैसे पवित्र त्यौहार और पर्व और मेले को वह अपने स्वास्थ्य को सही रखने का माध्यम बनाएं गंगा में पावन डुबकी लगाएं प्रधानमंत्री के जान है जहान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।
कार्यक्रम की मुख्य स्पॉन्सर डॉक्टर संध्या शर्मा जो एक जानी-मानी गायनेकोलॉजिस्ट है, उनका कहना है ,”मैंने शुरू से ही बच्चों के लिए काम किया है.डॉक्टर होने के नाते युवा दंपत्ति को बच्चों का आत्मिक सुख दिलाना. और अब छोटे बच्चों की ग्रूमिंग के लिए यह फैशन शो . करोना महामारी के दौरान बहुत से पेरेंट्स से बातचीत हुई, सब का यही कहना था कि 1 साल में बच्चे घर में बंद होकर मानो स्टेज कॉन्फिडेंस ही भूल चुके हैं . ज़ूम क्लास पर वह अनुभव नहीं किया जा सकता, जो अभिव्यक्ति स्टेज पर पब्लिक के सामने देने पर उभर कर आती है. हालांकि अभी यह महामारी काफी कंट्रोल हो गई है फिर भी पेरेंट्स अपने बच्चों को दूर भेजने से कतरा रहे हैं.इसीलिए हमने पी दीक्षित मीडिया हाउस द्वारा हरिद्वार में ही एक राष्ट्रीय स्तर का ब्यूटी पेजेंट आयोजित किया है।


इसमें विशेष बात यह है कि हमारी सांस्कृतिक परिधान को प्राथमिकता दी गई है इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना और उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है. प्राया मेरे समकक्ष डॉक्टरों एवं साइकोलॉजिस्ट का यह मानना है कि बच्चे मीडिया वर्ड से बहुत सीखते हैं चाहे वह विज्ञापन के रूप में हो या लघु फिल्म के रूप में.इसी को नजर में रखते हुए उन्हें कुछ ग्लैमर की फीलिंग देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है इसमें देश भर से मुख्य महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई से प्रतिभागी आएंगे जिनसे हरिद्वार के लोग विशेषकर युवा और बच्चे सीख सकते हैं.और सबसे बड़ी बात जिस मीडिया हाउस को चुना गया है वह हरिद्वार का ही एक युवा प्रणय दीक्षित द्वारा स्थापित है. प्रणय दीक्षित कनखल का एक युवा है जिसने कई देशों में मॉडलिंग में अपना नाम कमाया है भारत के टॉप डिजाइनर शो डायरेक्टर सूफी साबरी ने बताया कि हमारी टीम पिछले साल नमामि गंगे थी इस साल हमारी टीम कुंभ सुरक्षित दिव्य और भव्य कैसे बने कैसे हम कोरोना महामारी से अपना बचाव करें इस शो में इस बार पूरे देश से ढाई सौ मॉडल आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!