उपवा अध्यक्षा श्रीमती दीपाली सिंह व एसपी क्राइम रेखा यादव तथा सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल द्वारा मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार / पुलिस मॉर्डन स्कूल। सीमित संसाधनों के बीच अपनी मेहनत और लगन से, दिन-रात एक करते हुए शैक्षिक सत्र 2022-23 की 10th बोर्ड की परीक्षा में पीएमएस के छात्रों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया, प्रत्येक वर्षो की तरह इस वर्ष भी स्कूल का रिजल्ट 100% रहा। सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु स्मृति चिह्न, सार्टिफिकेट, उपहार व धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

ईनाम पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे बच्चों के बीच उक्त अवसर पर जनपद उपवा अध्यक्षा श्रीमती दीपाली सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, प्रधानाचार्य श्रीमती ममता तोमर, पीएमएस के शिक्षकगण, अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए।शुभकामनाएं दी तथा शिक्षको की भी सराहना की।
श्रृष्टि नेगी 92% के साथ प्रथम स्थान पर रही, वैभव सिलोरी 88% द्वितीय रहे तथा हिमांशु शर्मा, तान्या, प्रियंका ने एक साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!