मेलाधिकारी दीपक रावत ने नारियल फोड़ कर की सिंहद्वार के फ्लाई ओवर की शुरुआत, देखें वीडियो
हरिद्वार
हरिद्वार में चल रहे दिल्ली – देहरादून नेशनल हाई-वे के कार्य अब पूरे होने को है हरिद्वार में होने जा रहे कुम्भ को लेकर यह हाईवे काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। जिसका महत्वपूर्ण हिस्सा सिंहद्वार ओर प्रेमनगर फ्लाई ओवर का एक हिस्सा आज ट्रैफिक के लिए खोल दिया। जिसका आज मेलाधिकारी ने निरीक्षण किया।
– पिछले लगभग एक दशक से बन रहा दिल्ही-देहरादून नेशनल हाईवे का मुजफ्फरनगर से देहरादून का हिस्सा अब पूरा होने को है जिसकी कुम्भ में ट्रैफिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रहने वाली है। इसी हाईवे के हरिद्वार स्थित सिंहद्वार ओर प्रेमनगर फ्लाई ओवर के एक तरफ के हिस्से को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया। इस मौके पर कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत में फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मेलाधिकारी ने कहा कि यह फ्लाई ओवर कुम्भ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि एन0 एच् 0 अधिकारियो ने उन्हें बताया है कि हालांकि कोरोना काल के कारण कार्य मे कुछ विलंब जरूर हुआ है फिर भी कुम्भ शुरू होने से पूर्व फरवरी अंत तक फ्लाई ओवर के दोनों साइड ट्रैफिक के लिए खोल दिये जायेंगे।
बाइट :: दीपक रावत, कुम्भ मेलाधिकारी।