महा संगठन करेगा कश्यप समाज के हितों के लिए संघर्ष, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रविवार को ग्राम धनपुरा में कश्यप समाज के युवाओं की एक बैठक हुई, बैठक में दर्जनों क्षेत्रीय युवाओं ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश भर में जितने भी कश्यप समाज के संगठन है सबको एक करके सभी संगठनों का ध्रुवीकरण किया जाएगा तथा एक महासंगठन बनाकर कश्यप समाज के हितों और अधिकारों के लिए बड़े पैमाने पर संघर्ष किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता बलराम कश्यप तथा संयोजन अरुण कश्यप ने किया।
इस दौरान उपस्थित मनोज कश्यप, राजेश कश्यप और प्रभाकर कश्यप ने कहा कि पिछले लंबे समय से कश्यप समाज को उसी के अधिकारों और हितों से वंचित रखा गया है, लेकिन अब समय आ गया है कि कश्यप समाज एकजुट होकर अपने समाज के हितों के लिए खुद संघर्ष करें।
उपस्थित जितेंद्र कश्यप और पवन कश्यप ने कहा कि यह महासंगठन बनाना फिलहाल कश्यप समाज की सबसे बड़ी जरूरत है क्योंकि कश्यप समाज छोटे-छोटे संगठनों में बंटकर अपनी आवाज नहीं उठा सकता। जिस कारण अभी तक कश्यप समाज को ना तो कोई राजनीति में स्थान प्राप्त है और नाही कहीं सरकार में। इस दौरान बैठक मेे उपस्थित राम कश्यप ने कहा कि इस समय कश्यप समाज को सही दिशा और नेतृत्व की जरूरत है।
बैठक में दीपक कश्यप, सोनू कश्यप, रोहतास कश्यप, शेखर कश्यप, सचिन कश्यप, गोविंद कश्यप, रिंकू कश्यप, प्रखर कश्यप, मोहित कश्यप आदि युवक उपस्थित रहे।