सूक्ष्म आराधना और जलाभिषेक से ही प्रसन्न हो जाते हैं भगवान शिव -पंडित अधीर कौशिक।
हरिद्वार। राष्ट्र की एकता अखण्डता व सुख-समृद्धि की कामना को लेकर शिवमूर्ति व्यापार मंडल एवं श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के संयुक्त तत्वाधान में शिवमूर्ति पर पूर्ण विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया गया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सूक्ष्म आराधना और जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले भगवान शिव भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। राष्ट्र की एकता अखण्डता के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व भगवान शिव को समर्पित है। भगवान शिव के नाम का सिमरन अवश्य करें। शिव कृपा से परिवारों के संकट दूर होते हैं और सुख समृद्धि का वास होता है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सनातन परंपरांओं का निर्वहन करते हुए सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी को पाश्चातय संस्कृति के स्थान पर सनातन धर्म संस्कृति को अपनाना चाहिए। नशे से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए। विश्व शांति की कामना करते हुए राज्य की प्रगति में अपना योगदान दें। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कुंभ को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन प्रशासन को कुंभ मेला भूमि को कब्जा मुक्त करना चाहिए। कुंभ मेले की दिव्य भव्यता के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर अमित ननकानी, राकेश, राजूराम, हरिश्चंद्र, प्रदीप बंसल, चंद्रप्रकाश, संजय गुप्ता, विदेश अग्रवाल, वीरेंद्र अरोड़ा, कुलदीप शर्मा, पूर्व पार्षद राजीव भार्गव, आशीष बिश्नोई, भूवेश शर्मा आदि ने जलाभिषेक एवं भगवान शिव का श्रृंगार एवं आरती की।