कुलदीप चौधरी का हुआ भव्य स्वागत!
Haridwar/ Tushar Gupta
श्यामपुर। कुलदीप चौधरी को लालढांग मंडल बीजेपी किसान मोर्चा का अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है, आज ग्राम गाजी वाली में कुलदीप चौधरी के स्वागत में कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुलदीप चौधरी को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कुलदीप चौधरी ने बीजेपी हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसान हितों के लिए कार्य कर रही है। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाऊंगा । उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया।