कोविड सेवा मिशन ने थाना श्यामपुर पुलिस को दिए दवाइयों की किट,फेस शील्ड और मास्क, मिशन हौसला से प्रेरित होकर किया सहयोग
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार के श्यामपुर थाने के थानाध्यक्ष अनिल चौहान को कोविड सेवा मिशन द्वारा 50 कोविड -19 दवाई की किट, 50 फेस शील्ड और मास्क दिए गए । इस कोरोना महामारी काल मे DGP श्री अशोक कुमार जी के नेतृत्व में पुलिस कोरोना पॉजिटिव लोगों तक दूर दराज के इलाकों में दवाई , राशन और ऑक्सीजन सिलेन्डर, ऑक्सीजन रेगुलेटर ,ऑक्सीजन फ्लो मीटर व अन्य जरूरी सामान पहुंचा रही है । इस मिशन को ‘हौंसला’ नाम दिया गया है । इसी मिशन में सहायक की एक छोटी सी भूमिका तलाशते हुए कोविड सेवा मिशन के अध्यक्ष बालेंदु शर्मा ने इस मिशन में ग्रामीण क्षेत्र के थानों में कोरोना की दवाई का कोर्स , पुलिस के जवानों के लिए फेस शील्ड और मास्क आदि का सहयोग करने का निर्णय कर सहयोग किया । इस सेवा मिशन में महासचिव मनोज खन्ना ,उपाध्यक्ष पुनीत त्रिपाठी, सचिव राहुल गुप्ता और आशीष शर्मा ने आज श्यामपुर थानाध्यक्ष को सामान सौंप दिया । थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने इस कार्य कीभूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा “समाज में ऐसे लोग सामने आकर ग्रामीण क्षेत्रों में मदद करेंगे तो हम जल्द ही अपने क्षेत्र में सब तक दवाई आदि समान सभी बीमारों तक पहुंचा सकते हैं”।