भूपतवाला में किंग कोबरा और बीएचईएल में नाग नागिन के जोडा निकलने से दहशत, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार।
हरिद्वार:
धर्मनगरी हरिद्वार के रिहाइशी इलाको में जंगली जानवरों का निकलना जारी।
हरिद्वार के भूपतवाला में एक मकान में जहा खतरनाक किंग कोबरा निकलने से मचा हड़कंप तो वही भेल क्षेत्र के सेक्टर 3 से रेड स्नेक प्रजाति के नाग और नागिन का जोड़ा मिलने से लोगो मे मची खलबली।
दोनों जगह सांपो के निकलने कि सूचना स्थानीय लोगो ने वन विभाग को दी।
दोनों क्षेत्रो में मौके पर पहुचे वन विभाग की क्यूआरटी टीम के सदस्य तालिब और संतन सिंह ने सांपो का किया रेस्क्यू।
दोनों स्थानों से मिले खतरनाक सांपो को जंगल मे वापस सुरक्षित छोड़ने के लिए साथ ले गई वन विभाग की टीम।