एमएससी की पढ़ाई कर रही छात्रा का अपहरण, पुलिस वाले के बेटे पर आरोप, मुकदमा दर्ज, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एमएससी की पढ़ाई कर रही छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। छात्रा की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिसकर्मी के बेटे पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी बेटी एमएससी की पढ़ाई कर रही है जिसे पिछले 06 महीने से प्रभात गिरी निवासी, अमन विहार कॉलोनी रावली महदूद परेशान कर रहा है, मना करने पर वह अपने पुलिसकर्मी पिता का रौब ग़ालिब करता था, महिला ने आरोप लगाया है कि प्रभात गिरी ने अपने भाई के साथ मिलकर उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा का मोबाइल बंद आ रहा है मोबाइल की लोकेशन शिमला में मिल रही है, जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।