कनखल पुलिस ने अवैध शराब के 86 पव्वों व तमंचे के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस द्वारा आज अवैध शराब के कारोबार और अवैध शस्त्र के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ दो आरोपी व एक आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। सचिन पुत्र गोपाल निवासी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार को 48 पव्वे अवैध देसी शराब, अंकित पुत्र मोहन कश्यप निवासी औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली नगर हरिद्वार को 38 पव्वे अवैध देसी शराब पिकनिक मारका, राजीव पुत्र स्वर्गीय सुमेर चंद निवासी रमा बिहार जमालपुर कला थाना कनखल को एक अदत तमंचा 315 बोर में एक जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
चौकी प्रभारी जगजीतपुर खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ सट्टा व अवैध शस्त्र आदि अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में आज अभियान चलाकर अवैध शराब व अवैध हथियार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
पुलिस टीम…
खेमेंद्र गंगवार, प्रभारी चौकी जगजीतपुर, थाना कनखल।
उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल, थाना कनखल।
कांस्टेबल नितिन थाना कनखल, कांस्टेबल संतोष रावत थाना कनखल, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार थाना कनखल, कॉन्स्टेबल कृपाल सिंह थाना कनखल, कांस्टेबल जयपाल, कॉन्स्टेबल पप्पू कश्यप।