अवैध नशे के कारोबार पर कनखल पुलिस की कार्रवाई, दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, जानिए मामला
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा गुरुकुल कांगड़ी भगवती तिराहा से 02 अभियुक्तों वसीम पुत्र कय्यूब निवासी डिवाइन लाइट वाली गली जगजीतपुर हरिद्वार व आत्माराम उर्फ गोला पुत्र ओमप्रकाश निवासी सगरावला जगजीतपुर हरिद्वार को 11.26 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है l
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1.वसीम पुत्र कय्यूब निवासी डिवाइन लाइट वाली गली जगजीतपुर हरिद्वार
- आत्माराम उर्फ गोला पुत्र ओमप्रकाश निवासी सगरावला जगजीतपुर हरिद्वार
बरामदगी
11.26 ग्राम अवैध चरस