आईटीसी सीएसआर के मिशन सुनहरा कल कार्यक्रम के अंतर्गत ड्रॉपआउट बच्चों की शिक्षा मुद्दे व कार्यक्रम की रूपरेखा को और सुदृढ़ बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन…

हरिद्वार। आईटीसी सीएसआर के मिशन सुनहरा कल कार्यक्रम के अंतर्गत लोकमित्र संस्था द्वारा हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों में ड्रॉपआउट बच्चों हेतु 25 सप्लीमेंट्री लर्निंग सेंटर चलाये जा रहे हैं।
इन्ही ड्रॉपआउट बच्चों की शिक्षा मुद्दे व कार्यक्रम की रूपरेखा को और सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार 18 फरवरी को बीडीओ भवन सभागर में किया गया। कार्यक्रम में अथिति के तौर पर पीडी के.एन. तिवारी व बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली शामिल रहे।
कार्यक्रम में एसएलसी से स्कूलों में नामांकित हुए व हायर एजुकेशन प्राप्त कर रहे बच्चों व अभिभावकों द्वारा परियोजना के माध्यम से किस प्रकार उनमें बदलाव आए हैं इस बात को साझा किया गया।
कार्यक्रम में शामिल अथिति बीडीओ मानस मित्तल द्वारा सभा को सम्भोधित करते हुए शिक्षा के महत्व व ड्रॉपआउट होने के कारणों पर प्रकाश डाला गया व कहा गया कि सभी बच्चों के स्कूल नामांकन में आने वाली समस्याओं को लेकर अगर किसी प्रकार की मदद की ज़रूरत है तो उसके निवारण के लिए सदैव तत्पर हैं। कार्यक्रम के अतिथि राव आफाक अली (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष)
मिशन सुनहरा कल के द्वारा बच्चों के लिए शिक्षा के मुददे पर कार्य कर रही संस्था लोकमित्र द्वारा किये जा रहे इस प्रयास की सराहना की गई व तन-मन-धन से बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने की बात कही गई। साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया व व बच्चों को मैडल पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था से सम्बंधित टीएलएम, प्रकाशन की प्रदर्शनी भी लगाई गई। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। ड्रॉपआउट बच्चों हेतु चल रहे शिक्षा केंद्रों की शिक्षिकाओं व सुपरवाइजर को अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने हेतु प्रथम दृतीय व तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जाफरी व बालकराम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रथम संस्था से बालकराम राजपूत, पीपीएचएफ से अमित नेगी व शहर के प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय व इंटर कॉलेज के प्रधानअध्यापक लोकमित्र संस्था से परियोजना समन्वयक ज़ाफ़री, फील्ड सुपरवाइजर शालू रानी, यासमीन, अनुराधा इंशा, रितु व साबिया कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!