दांतो के प्रति लोगों का जागरूक ना होना दुर्भाग्यपूर्ण -डॉ. हिमांशु ऐरन।

हरिद्वार। सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ऋषिकेश के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ हिमांशु ऐरन का कहना है कि स्वस्थ शरीर के लिए दांतो की बहुत आवश्यकता है अगर हम अपने सामाजिक जीवन में कोई भी कार्य करना चाहे तो उसके लिए हमें स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती है ।स्वस्थ शरीर का गेटवे है हमारा मुंह और दांत, उन्होंने कहा कि बहुत सारे रोग जिन की शुरुआत हमारे दांतो से ही होती है जिन्हें हम फर्स्ट स्टेज में ही दांतो के जरिए ही पकड़ सकते हैं, उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए हमारे दांतो का बहुत महत्व है जिसका हमें पूरा ध्यान रखना चाहिए,

डॉक्टर हिमांशु ऐरन ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि हमारे देश और प्रदेश में लोग दांतो के प्रति जागरूक नहीं है हम सीमा डेंटल कॉलेज के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को दंत सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।

हरिद्वार के रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर आयोजित डेंटल यूनिट का शुभारंभ और निशुल्क दंत रोग परीक्षण कैंप में शामिल होने आए डॉ हिमांशु ऐरन ने यह बात कही। युवा दिवस के मौके पर सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ऋषिकेश और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम द्वारा आज निशुल्क दंत रोग परीक्षण एवं निदान दंत शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने अपने दांतो का परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

निशुल्क शिविर सीमा डेंटल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर अमित अग्रवाल के सुपरविजन में लगाया गया, जिसमें कॉलेज से आए डॉक्टरों ने निशुल्क लोगों के दांतो का परीक्षण किया।

इस मौके पर हिमांशु ऐरन निदेशक प्रिंसिपल एसडीसीएच, डॉ. अमित अग्रवाल प्रो., मैक्सफैक सर्जन, डॉ. ज्योत्सना सेठ, प्रो., डॉ. अवनीश सिंह, प्रो., डॉ. योगेश्वरी याफ़ा, सीनियर लेक्चर, डॉ. राहुल पांडेय, डॉ. वैष्णवी, डॉ. मानस एरण पीजी छात्र मौजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!