हरिद्वार में भीषण जाम, दिनभर हाईवे पर रेंगते रहे वाहन, अपर रोड पर भीड़ के बीच फंसी एंबुलेंस, देखें वीडियो…

हरिद्वार। चारधाम यात्रा के बीच वीकेंड के चलते धर्मनगरी हरिद्वार में भीषण जाम लगा हुआ है। हाईवे से लेकर जीरो जोन तक हर तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा है। जहां हाइवे पर गाड़ियों का रेला दिखाई दे रहा है तो वहीं जीरो जोन में भी पैदल यात्रियों की भीड़ लगी हुई। इस जाम में एंबुलेंस भी फंसी नजर आ रही है। ऐसे में जाम खुलवाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं।

रविवार का दिन है, ऐसे में वीकेंड के चलते हरिद्वार में भीड़ लगी हुई है हर तरफ वाहन ही वाहन नजर आ रहे हैं। हरिद्वार शहर में हर की पैड़ी जाने वाली सड़क को यूं तो जीरो जोन बनाया गया, लेकिन उसके बावजूद ई-रिक्शा चलने और काफी संख्या में यात्रियों के आने से जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। भीड़ इतनी है कि इस भीड़ में बीमार को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस भी फंस गई।

भीषण गर्मी में लोग जाम में फंसे हैं। बाइक से अपने गंतव्य की ओर जा रहे सुमित गौड़ ने बताया कि 5 मिनट के सफर को तय करने में 01 घंटे का समय लग रहा है। पूरे शहर में जाम के झाम से जूझ रहा है। बिजनौर से आए नितिन ने भी बताया कि जाम की स्थिति बेहद खराब है जिससे उनके बच्चे काफी परेशान हो गए हैं। वहीं, हरियाणा के राज ने बताया कि उन्होंने जब से हरिद्वार में प्रवेश किया है, वो 03 घंटे से जाम में फंसे हैं। वहीं, जाम खुलवाने के लिए सीपीयू के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सीपीयू जवान प्रताप सिंह राणा का कहना है कि वीकेंड पर काफी संख्या में गाड़ियां हरिद्वार आ रही है ऐसे में जाम की स्थिति पैदा हो रही है, लेकिन वो कोशिश कर रहे हैं कि जाम की स्थिति न बने यात्री भी उनका सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!