अनियोजित तरीके से शहर मे डाली जा रही भूमिगत विधुत एंव गैस लाइनों की वजह से बरसात के सीजन में भारी नुकसान- सुनील सेठी
हरिद्वार| तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हर की पौडी की दीवार गिर जाने के बाद शहर के व्यापारी वर्ग के चेहेरो पर चिंता की लकीरे दिखाई देने लगी है शहर मे बारिश की वजह से हो रहे नुकसान को लेकर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहॉ कि शहर मे अनियोजित तरीके से सडको को खोद कर भूमिगत बिजली एवं गैस पाइप लाइने डाली जा रही है। जिसकी वजह से जगह जगह दीवारों का गिरना, सड़को के गड़ढे, लोगो के घरों में पानी भरने , दुकानों में पानी भरने से नुकसान होने के पीछे एक बड़ी वजह शहर में अनियोजित खुदाई मुख्य कारण है । जिसका खामियाजा आगे जाकर बड़ी मुसीबतों के साथ उठाना पड़ेगा। क्योंकि भूमिगत विधुत लाइनों और गैस लाइनों को डालने में भारी अनिमिताऐ की गई है ।
उन्होने कहॉ कि सड़को को जगह जगह अंदर तक खोखला कर छोड़ दिया गया। जिससे अब बारिशों में पानी लोगो के घरों, दुकानों की नींव तक जा रहा है ।लोग गड्डो में गाड़िया गिरने से जगह जगह चोटिल हो रहे है। दोनों लाइनों के प्रबंधकों कंपनियों से नुकसान की भरपाई होनी चाहिए एवं भविष्य में नुकसान से बचने के लिए बड़ी योजना के तहत सुविधाजनक नियोजित तरीके से कार्य पूर्ण किये जाने चाहिए। अन्यथा भारी नुकसान हरिद्वार की जनता को उठाना पड़ेगा।