हरीश रावत ने हाथ में तिरंगा लेकर हरकी पौड़ी से शिव मूर्ति चौक तक निकाली तिरंगा यात्रा, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा हरिद्वार में देश जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। बुधवार को यात्रा के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत यात्रा में शामिल हुए, जिन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर हरकी पौड़ी से शिवमूर्ति चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली, उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान भारत माता की जय के नारों के साथ यात्रा के दौरान देश भक्ति के गीत भी सुनाई दिए।
तिरंगा यात्रा के दौरान हरीश रावत ने कहा कि हरकी पौड़ी तो सब के दिल में है, ये तिरंगा यात्रा है, अंग्रेजो भारत छोडो की कल 80वीं वर्षगाठ थी। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस द्वारा देश जोड़ो तिरंगा यात्रा प्रदेश की हर गली और गांव-गांव में निकाली जा रही है।