गुरजीत लहरी ने किया भगवान श्री राम के राजतिलक कार्यक्रम का शुभारंभ, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा लालढांग में चल रही रामलीला का आज दशहरा पर्व के मौके पर समापन हो गया है । रामलीला के सफल आयोजन के बाद आज असत्य पर सत्य की जीत के विजयदशमी पर्व के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरजीत लहरी ने प्रभु श्री राम जी का राजतिलक कर आज के रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ किया, गुरजीत लहरी ने क्षेत्र और प्रदेश की जनता को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष तेग सिंह पौखरियाल, विजेंदर सैनी, प्रशांत सैनी, गोपाल पप्पणी, हकीमुल्ला उस्मानी, मुस्तकीम अहमद, मायादत डबराल, लाल ढांग रामलीला कमेटी अध्यक्ष राकेश नेगी, मुकेश नेगी, सूर्य प्रताप रावत, रोहित नेगी उपस्थित रहे।