गुलदार ने किया गाय के बछड़े पर हमला, अधमरा कर छोड़ा। देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों की दस्तक लगातार जारी है। देर रात जंगल से निकल एक बार फिर आबादी क्षेत्र में घुसा गुलदार। राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क की हरिद्वार रेंज स्थित जीडी पुरम कॉलोनी में गुलदार ने किया गाय के बछड़े पर हमला किया।
गुलदार का गाय के बछड़े पर हमला कॉलोनी वासियों ने कैमरे में कैद कर लिया। घटना से कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल फैल गया है। कॉलोनी वासियों ने पूरी घटना की सूचना राजा जी पार्क प्रबंधन को दी। मौके पर पहुंची पार्क प्रशासनिक टीम ने बछड़े को इलाज के लिए भेज दिया है। वन विभाग के जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के दावे फेल हो रहे हैं।