गंगा का विकराल रूप,चंडीघाट के पास बना 70 करोड़ का नमामि गंगे घाट डूबा, देखें वीडियो
हरिद्वार। 2013 के बाद गंगा ने आज विकराल रूप धारण किया है गंगा का जलस्तर ज्यादा होने की वजह से हरिद्वार में चंडी पुल के पास बना नमामि गंगे घाट जल में डूब गया है करीब 70 करोड़ की लागत से इस घाट को बनाया गया था जो आज पूरी तरह से जलमग्न हो गया है ऐसे में अब नमामि गंगे के इस घाट की डिजाइन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं