गंगा दशहरा स्नान। भारी बारिश के बावजूद बॉर्डर पर मुस्तैदी से ड्यूटी करते रहे पुलिसकर्मी, कोविड संक्रमण के चलते स्नान पर थी रोक
Haridwar/admin
गंगा दशहरा के स्नान को सांकेतिक बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हरिद्वार नारसन और चिड़ियापुर बॉर्डर को शनिवार रात से ही पूरी तरह सील कर दिया गया था। राज्य सरकार की गाइडलाइन में यात्री द्वारा आर.टी.पी.सी.आर. नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य था और जो लोग इसे लाने में असमर्थ हुए उन्हें बॉर्डर से ही वापस भेज दिया गया।
हरिद्वार के नारसन और चिड़ियापुर बॉर्डर पर उत्तराखंड पुलिस मुस्तैदी और तेज बारिश में भी खड़े होकर अपनी ड्यूटी निभा रहे है। गंगा दशहरे के मौके पर हर साल लाखों श्रद्धालु मां गंगा में स्नान करने आते हैं । इस साल कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की थी ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, इसी को देखते हुए आज हरिद्वार के बॉर्डर में बिना rt-pcr की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना आप हरिद्वार के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते।