श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक्कड़ कला में किया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के इक्कड़ कला में गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 300 ग्रामीणों के नेत्रों का परीक्षण किया गया। आयोजकों ने बताया कि विप्रो एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्राम इक्कड़ कला स्थित श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा में गुरुवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा करीब 300 लोगों की नेत्र परीक्षण किए गए और दवाईयां वितरित की गई। नेत्र जांच शिविर सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ। जरूरतमंद ग्रामीण लोगो ने नेत्र शिविर का लाभ प्राप्त किया।