किसान महाकुंभ में बाबूराम तोमर के नेतृत्व में भाग लेने बिजनौर से बड़ी संख्या में पहुंचे किसान, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय किसान महाकुंभ में देशभर से बड़ी संख्या में किसान भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर के नेतृत्व में भी बिजनौर से बड़ी संख्या में किसान महाकुंभ में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं।
बाबूराम तोमर, प्रांतीय नेता, भारतीय किसान यूनियन, उत्तर प्रदेश।
यूनियन के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा हर साल हरिद्वार में किसान महाकुंभ आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन पिछले 02 सालों से कोविड के चलते इसका आयोजन नहीं हो पा रहा था, अब 02 साल बाद इस बार फिर हरिद्वार में किसान महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ मोदी सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में भी चर्चा हो रही है। कल सभी मुद्दों को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, किसानों से विभिन्न मुद्दों पर मंथन करने के बाद अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा जो भी निर्णय लिए जाएंगे उन निर्णय का सभी किसानों द्वारा पालन किया जाएगा।