मेला अधिकारी ने किया झंडी दिखाकर साइकिल रैली का शुभारंभ
तुषार गुप्ता
हरिद्वार। पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और इंधन की खपत को कम करने के उद्देश्य से सरकार लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती है। आज हरिद्वार में भारत पेट्रोलियम और पीसीआरए के संयोजन में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के निकट भारत पैट्रोलियम के पेट्रोल पंप से शुरू हुई साइकिल रैली को मेला अधिकारी दीपक रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इस साइकिल रैली में बड़ी संख्या में साइकिल सवार युवा और बच्चे शामिल हुए। रैली शहर भर के कई प्रमुख रास्तों से होते हुए लोगों को जागरूक करेगी। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि भारत पेट्रोलियम और पीसीआरए की ओर से यह अच्छा कदम है। इससे लोग इंधन कि कम से कम खपत करने के लिए जागरूक होंगे वहीं साइकिलिंग से उनके स्वास्थ्य को भी लाभ होगा।