मेला अधिकारी दीपक रावत ने किया चिकित्सालय और रेन बसेरे का निरीक्षण
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार । मेलाधिकारी दीपक रावत ने शुक्रवार को पन्तदीप सेक्टर के 20 बेड वाले सेक्टर चिकित्सालय एवं रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण किया।
मेलाधिकारी ने सर्वप्रथम अस्पताल की पानी की व्यवस्था को देखा। उसके बाद उन्होंने वहां जितने भी बेड लगे थे, उनका भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ड्यूटी पर उपस्थित डाॅ सुरभि शर्मा से ओ0पी0डी0 रजिस्टर दिखाने को कहा। डाॅक्टर ने बताया कि अब तक 619 लोग ओ0पी0डी0 आकर दवा ले जा चुके हैं।
दीपक रावत ने डाॅक्टरों से इमरजेंसी परिस्थितियों में आपकी क्या रणनीति रहेगी, के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने वहां शौचालयों आदि की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने वहां उपस्थित सभी स्टाॅफ से परिचय भी लिया।
सेक्टर चिकित्सालय का निरीक्षण करने के बाद मेलाधिकारी ने पन्तदीप दीप स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। वे स्वयं वहां लगे बेड पर बैठे तथा उन्होंने वहां की व्यवस्था पर सन्तोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट पन्तदीप ए0पी0 वाजपेयी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थिति थे,