डॉ राधिका नागरथ मालवीय स्मृति सम्मान से सम्मानित,महामना मदन मोहन मालवीय के विचार हर युग में प्रासंगिक रहेंगे- सुधीर कुमार गुप्ता
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार । भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में मनाई गई इस अवसर पर लेखिका विचारक चिंतक पत्रकार डॉ राधिका नागरथ और शिक्षाविद् पंडित रमेश चंद्र शर्मा को महामना मदन मोहन मालवीय स्मृति सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया। उन्हें संस्था की ओर से महामना मदन मोहन जी का एक चित्र स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ राधिका नागरथ ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय महान शिक्षाविद् थे और उदारवादी हिंदुत्व के विचारों का प्रतिनिधित्व करते थे उन्होंने शिक्षा और गंगा की रक्षा के लिए अद्वितीय कार्य किया उनके इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने कहा कि बीएचयू जैसी शिक्षण संस्था पूरे विश्व के लिए एक उदाहरण है जो मदन मोहन मालवीय जी के तप त्याग और समर्पण की प्रतीक है
डॉक्टर नागरथ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद और महामना मदन मोहन मालवीय कट्टर हिंदुत्व के नहीं बल्कि सनातन और उदारवादी परंपरा के मानने वाले थे।उन्होंने कहा कि आज समाज को जोड़ने के लिए और सद्भाव कायम करने के लिए सहिष्णु और उदारवादी विचारों की समाज को जरूरत है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का मदन मोहन मालवीय जी से विशेष रिश्ता रहा है ।उन्होंने गंगा रक्षा के लिए महान कार्य किया।
अध्यक्षीय संबोधन में श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय जी के विचार हर युग में प्रासंगिक रहेंगे और उन्होंने सनातन धर्म सभा के संस्थापक त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त को मंत्र दीक्षा देकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने उनकी परंपरा को आगे बढ़ाया। गुप्ता ने कहा कि मदन मोहन मालवीय जी ने जो समाज में शिक्षा के क्षेत्र में ऊर्जा और अलख जगाई थी वह हम सब को प्रेरित करती है।
कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि कि भारत एक सहिष्णु देश रहा है। और आज जिस तरह से कट्टरता समाज में पैदा हो रही है और कई विषमता है समाज में आ गई हैं। इससे समाज के टूटने का खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में महामना मदन मोहन मालवीय जी के विचारों को अपनाने की बहुत जरूरत है।
इस अवसर पर पूर्व प्रबंधक सुनील दत्त पांडेय , प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य मनोज खन्ना ,वरिष्ठ शिक्षक शेर सिंह ,सहायक अध्यापिका जयंती उपाध्याय ने विचार रखे । वरिष्ठ शिक्षक गगन वीर सिंह, अनिल शर्मा ,के एन जोशी ,मनोज शर्मा, मीनाक्षी सिंह ,प्रमिला शर्मा ,अमित गिरी ,गंभीर सिंह राणा ,नितिन ,मधु बिष्ट आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।महामना मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर अतिथियों ने पुष्पमाला पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक राजीव पंत ने किया।