जिला निर्वाचन विभाग और देवभूमि बधिर एसोसिएशन ने संयुक्त मतदान प्रशिक्षण अभियान में मूक बधिरों को किया जागरूक, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रविवार को गोविंदपुरी स्थित इंस्टीट्यूट में जिला निर्वाचन विभाग और देवभूमि बधिर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप रूप से सुगम व बाधामुक्त मतदान हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण अभियान चलाया। जिसमें कई विधानसभाओ हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, बहादराबाद, मंगलौर, ज्वालापुर, ऋषिकेश आदि से मूकबधिरजनों ने आकर प्रशिक्षण का लाभ लिया। निर्वाचन विभाग से आए 07 सदस्यीय अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने मतदान स्थल में आने से लेकर मतदान तक एक-एक प्रक्रियाओं का बारीकी से मूक बधिजनों को प्रशिक्षण दिया। देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने लिप्स और साईन लैंग्वेज में मतदान के प्रति अवगत कराया और अधिकारियों से विभाग में एक अलग से इंटरप्रेटर लगाने की अपील की ताकि मूक बधिरजनों का स्थाई समाधान हो सके।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य संदीप अरोड़ा ने बताया कि मतदान को लेकर हरिद्वार में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहली बार हुआ है और हमारी संस्था का निर्वाचन विभाग को हमेशा सहयोग रहेगा।
कार्यक्रम मे शामिल अधिकारी अमरीश चौहान ने कहा कि प्रशिक्षण हेतु मौके पर ईवीएम मशीन लाकर मूक बधिरजनों से मतदान का मॉकड्रिल करवाना था, लेकिन कल आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था।
डीएलएमटी अनुराग नैथानी ने बताया कि मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. विद्याशंकर चतुर्वेदी को भी कार्यक्रम में आना था लेकिन उच्चाधिकारियों के फोन आने के कारण वें रास्ते से वापस चले गए।
मूक बधिरों को प्रशिक्षण देने के लिए मुख्य रूप से शोपाल सिंह इंस्ट्रक्टर, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य, मुकुल चौहान, ललित मोहन जोशी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मूक बधिजनो राजेश जगतियानी, चेतन सैनी, विवेक केशवानी, अमर त्यागी, अतुल राठौर, राकेश कुमार, राजकुमार, धर्मेंद्र, अभय सिंह, विशु अनेजा, अभय सिंह, देव शर्मा, ओम बंसल, तरुण कुमार आदि ने मतदान की बारीकियां सीखी।