चिकित्सा विभाग के कर्मचारी की बेटी बनी सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट…
हरिद्वार। भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट परीक्षा पास कर हरिद्वार की शिल्पी लखेड़ा ने अपने परिवार को हरिद्वार का मान बढ़ाया है। शिल्पी लखेड़ा मिलिट्री हास्पिटल झांसी में सेवाएं देगी। शिल्पी अरोड़ा जिला अस्तपताल के कर्मचारी दिनेश लखेड़ा की पुत्री हैं। दिनेश लखेड़ा ने बताया कि शिल्पी ने जनवरी में एमएनएस परीक्षा दी थी। परीक्षा में शिल्पी ने 99वीं रैंक प्राप्त की। इसके बाद मार्च में दिल्ली छावनी मेडिकल हॉस्पिटल मे उनका साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार क्लियर करने के बाद शिल्पी मिलिट्री हॉस्पिलट झांसी में नर्सिंग लेफिट्नेंट के पद पद पर सेवाएं देंगी। दिनेश लखेड़ा ने बताया कि शिल्पी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से पास करने के बाद उसने स्टेट राजकीय नर्सिंग कालेज देहरादून से नर्सिंग की पढ़ाई की। शिल्पी की माता दीपाली लखेड़ा और दादी शिवदेई ने शिल्पी की सफलता पर उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि शिल्पी सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होना पूरे परिवार के लिए यह गौरवशाली अवसर है। शिल्पी के भाई अर्पित लखेड़ा, अमन लखेड़ा, बुआ आशा पोखरियाल ने शिल्पी की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। शिल्पी लखेड़ा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और परिवार के सहयोग तथा कड़ी मेहनत को दिया है।