बाबूराम दाल वाले के निधन पर फिल्मी कलाकार सुधीर पांडेय का शोक संदेश, क्या कहाँ देखें वीडियो
Haridwar/Tushar Gupta
हरिद्वार। देश दुनिया में जायके के लिए कनखल हरिद्वार को अलग पहचान दिलवाने वाले बाबूराम जी छोले वाले का निधन 3 फरवरी को हो गया था। उनके निधन से उनके हाथ का स्वाद चखने वाले लोगो में शोक की लहर है, मुंबई के फिल्मी कलाकार सुधीर पांडे ने एक वीडियो संदेश जारी करके उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। सुधीर पांडे फिल्म एवं टीवी कलाकार मुंबई से बाबूराम के प्रति शोक संदेश आया है।उन्होंने कहा कि उनके छोले दाल कुलचे वे हमेशा हरिद्वार आने पर खाते थे, उनके हाथ में एक अच्छा हुनर था, हरिद्वार आएं और उनके छोले ना खाएं ऐसा हो ही नहीं सकता था।