कुम्भ मेले की तैयारियों से मुख्यमंत्री संतुष्ट, बेदाग होगा कुम्भ का आयोजन- त्रिवेंद्र सिंह रावत
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार दौरे पर है जहां उन्होंने कुंभ कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम त्रिवेंद्र अभी तक हुए कुंभ कार्यों की निर्माण गति से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ की विधिवत शुरुआत बहुत बेहतर तरीके से होगी। कुंभ मेला साफ और स्वच्छ होगा। कोरोना के कारण जो बाधाएं आयी हैं उसके बावजूद कुंभ मेले के निर्माण कार्य समय पर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब श्रद्धालु कुंभ मेले में हरिद्वार आएंगे तो उन्हें हरिद्वार में स्नान घाट पुल और सौंदर्य करण आदि सुविधाएं सब कुछ बेहतर दिखाई देगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह कुंभ मेला बेदाग होगा और सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। भारत सरकार ने एसओपी जारी कर दी है। इस एसओपी के आधार पर कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेला संपन्न कराया जा रहा है और कुंभ मेले में सोशल डिस्टेंसिंग आदि सभी गाइड लाइनों का बहुत बेहतर ढंग से पालन कराया जाएगा।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक , मुख्य सचिव ओमप्रकाश सिंह, मेला अधिकारी दीपक रावत , मेला आई जी संजय गुंज्याल, अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र,सूचना के नोडल अधिकारी मनोज श्रीवास्तव सहित मेले के कई अधिकारी मौजूद रहे।