जोशीमठ को ज्योतिर्मठ घोषित करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किया अभिनन्दन, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ रखे जाने पर ज्योतिर्मठ के प्रतिनिधिमंडल ने ब्रह्मचारी मुकुंदानन्द के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठ शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें आशीर्वाद दिया। ज्योतिष पीठ की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में मिलकर उनका अभिनंदन किया। ज्योतिर्मठ की ओर से शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से अभिनंदन पत्र प्रेषित किया गया। जिसमें जोशीमठ नगर का नाम पौराणिक ज्योतिर्मठ रखे जाने पर प्रसन्नता व्यक्त कर मुख्यमंत्री की दीर्घायु की मंगल कामना की गई।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट का नाम आदि गुरु शंकराचार्य के नाम पर रखा जाना चाहिए, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केंद्र का विषय है। वे लोगों की भावना से केंद्र सरकार को अवगत कराएंगे। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्योतिर्मठ आगमन का आमंत्रण भी दिया।
प्रतिनिधिमंडल में ब्रह्मचारी मुकुंदानंद, ब्रह्मचारी श्रवणानंद, डॉ. बृजेश सती, डॉ. रमेश पांडे, बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व धर्माधिकारी जगदंबा प्रसाद सती, भारत नौटियाल, अभिषेक बहुगुणा, प्रवीण नौटियाल, सचिन गौतम, शिवानंद उनियाल आदि उपस्थित रहे।