हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने भर्ती परीक्षाओं और युवाओं के भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो…
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को हरिद्वार दौरे पर रहे। हरिद्वार की शिवलोक कॉलोनी में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने कनखल के जगदगुरु आश्रम पहुंचकर स्वामी राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद सीएम ने डाम कोठी पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। यूकेपीएससी पेपर लीक प्रकरण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाया है। प्रदेश में आगामी सभी परीक्षाएं इस कानून के दायरे में आयेंगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे कर परीक्षा देनी चाहिए। वहीं महाशिवरात्रि से पहले हरिद्वार पहुंच रहे शिव भक्तों का मुख्यमंत्री ने स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।