चैंपियन को यूं ही नहीं कहा जाता विकास पुरुष, कोरोना काल में भी बहा दी विकास की गंगा, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। कोरोना के संक्रमण काल ने यूं तो पूरी दुनिया को ही थाम कर रख दिया है। विकास की प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो गई और जनजीवन भी रुक गया, लेकिन जिन लोगों में कुछ कर गुजरने का जज्बा है वह इस काल में भी नहीं रुके। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ऐसी ही शख्सियत हैं। जिन्होंने कोरोना काल को अवसर में बदलते हुए विकास की नई पटकथा लिख डाली। रिकॉर्ड बताता है कि पिछले 03 महीने में जब लोग घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे थे तब उन्होंने विकास कार्यों को गति देते हुए करीब 30 करोड़ से भी ज्यादा के विकास कार्य करा डाले। इस दौरान बड़ी संख्या में सड़के बनाई गई और विकास के कई अन्य काम भी कराए। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आखिर विकास पुरुष इसीलिए ही तो कहा जाता है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने आज मंगलवार को भी कई विकास कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण कराया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में विकास कार्यों की गति बनाए रखना बड़ी चुनौती तो थी लेकिन उन्होंने लगातार प्रयास जारी रखें और एक भी दिन विकास कार्य बंद नहीं होने दिए। उन्होंने बताया कि प्रमुख विकास कार्यों में

1) डिफेंस कॉलोनी इंटरलॉकिंग सी सी 800 मी ₹ 49 लाख।
2) लंढौरा-शिकारपुर मार्ग ₹ 9 लाख।
3) शिकारपुर कॉलोनी। ₹ 36 लाख।
4) हज्जरपुर-शिकारपुर मार्ग ₹ 9 लाख।
5) खेमपुर-हज्जरपुर मार्ग ₹ 7 लाख
6) गाधारोना आर सी सी नाला ₹ 67 लाख।
कुल लागत ₹ 1.75 करोड़ आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!