ब्रेकिंग, शहर की बड़ी संस्था पर आज हो सकता है मुकदमा दर्ज, कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग न करने का आरोप, जिलाधिकारी ने दी चेतावनी,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज मेला नियंत्रण भवन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना को खत्म करने में सहयोग प्रदान करें साथ ही उन्होंने इस मौके पर कहा है कि शहर की एक बड़ी संस्था द्वारा सहयोग नहीं दिया जा रहा है चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा है कि वह संस्था आज शाम तक प्रशासनिक टीम को सहयोग करें नहीं तो उस संस्था के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग नहीं देगा उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।