बड़ी खबर,अवैध गांजा के साथ पकड़ी गई रेशमा,जानिए मामला
हरिद्वार ।थाना सिडकुल पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्ता रेशमा उर्फ सोनिया पत्नी शौकिन नि0 रोशनाबाद थाना- सिडकुल हरि० उम्र 28 वर्ष को मौ0 पठानपुरा शादाब की दुकान के पास रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार से 1 किलो 248 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु0अ0स0- 519/2022 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्ता –
रेशमा उर्फ सोनिया पत्नी शौकिन नि0 रोशनाबाद थाना- सिडकुल हरि0 उम्र 28 वर्ष बरामगदी:
1 किलो 248 ग्राम अवैध गांजा