बड़ी खबर ।खनन कारोबारी ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार, जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते हुए परीक्षित गोस्वामी को गिरफ्तार किया है, परीक्षित गोस्वामी को देर रात मुखबिर की सूचना पर एस आर मेडिसिटी अस्पताल जगजीतपुर के पास से ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है,
एसएसपी हरिद्वार के आदेश अनुसार पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तु एवं डावाओ की कालाबाजारी को रोकने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, सी ओ सिटी अजय प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी कर रहा है, जिस पर कनखल थाने की एक पुलिस टीम गठित की गई जिस ने मुखबिर की सूचना पर परीक्षित गोस्वामी निवासी कार्तिकेय कुंज अपार्टमेंट कनखल को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि परीक्षित गोस्वामी खनन का कारोबारी है और भोगपुर क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर कई बार परीक्षित गोस्वामी का नाम चर्चा में रहा है, वहां पर इनका एक खनन का पट्टा भी है, इतना बड़ा खनन कारोबारी अब कोरोना काल में व्यवसाय बदलकर ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार हुआ है,मौके का फायदा उठाना कोई इन से सीखे,