बड़ी खबर। उत्तराखंड पुलिस का दरोगा 1 लाख रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, सीबीआई ने चंडीगढ़ में की गिरफ्तारी, जानिए पूरा मामला
चंडीगढ़। सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस के एक दरोगा को ₹1लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा जी एक मामले में कार्यवाही ना करने के एवज में ₹5 लाख की मांग कर रहे थे, आरोपी दरोगा का नाम हेमंत खंडूरी है जो वर्तमान में देहरादून के केंट थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात था, सीबीआई ने दरोगा को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है,
दरअसल एक धोखाधड़ी के केस में चंडीगढ़ का रहने वाला एक चालक भी आरोपी था, चालक के खिलाफ कोई कार्यवाही ना करने की एवज में दरोगा ने ₹5 लाख की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत चालक ने सीबीआई से की थी सीबीआई ने दरोगा जी को पकड़ने का जाल बिछाया और दरोगा जी ₹1लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए दरोगा, हेमंत खंडूरी रिश्वत की पहली किस्त लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंच गए थे, जहां से उनकी गिरफ्तारी हुई है सीबीआई ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।