बड़ी खबर। हरिद्वार में बड़ी संख्या में संत बैठे धरने पर, जानिए कारण…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आज बड़ी संख्या में साध-संत धरने पर बैठ गए हैं। बैरागी कैंप में धरने पर बैठे संत उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से नाराज हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा बैरागी कैंप में संतो के निर्माण पर अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी, जिससे नाराज होकर संतो ने आज गुरुवार को बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे संतों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा संतों का शोषण किया जा रहा है जबकि उनके पास हाईकोर्ट का स्टे था, बावजूद इसके विभाग द्वारा उनके निर्माण पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया है जिससे नाराज साधु-संतों ने धरना शुरू कर दिया है।