बड़ा अखाड़ा उदासीन की पेशवाई, घर बैठे करें पेशवाई के दर्शन, देखें दिव्य और अद्भुत वीडियो
Haridwar/Tushar Gupta
कुंभ मेले में आज श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई शाही ठाट बाट के साथ धूम धाम से निकाली गई, पेशवाई सुबह 9:00 बजे दूधाधारी चौक से शान शौकत के साथ शुरू हुई ,जो भीमगोडा ,हर की पौड़ी ,अपर रोड, शिवमूर्ति चौक, शंकराचार्य चौक ,कनखल होते हुए शाम तक छावनी में प्रवेश करेगी, पेशवाई को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ रहा था,
अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज पूरी व्यवस्था रहे थे, पेशवाई का मुख्य आकर्षण हाथी, घोड़े, पंजाबी भांगड़ा और संतो की तलवारबाजी करतब बना रहा, पेशवाई के दौरान तीन हेलीकॉप्टर संतों पर पुष्प वर्षा करते रहे, पेशवाई में कई बैंड धार्मिक भजनों की धुन बजाते रहे, अखाड़े के महामंडलेश्वर सोने चांदी के सिंहासन पर बैठकर पेशवाई का आकर्षण का केंद्र रहे, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव आचार्य बालकृष्ण भी पेशवाई में शामिल हुए,
बड़े अखाड़े की पेशवाई की बात ही कुछ अलग रही ,पेशवाई में हट जा ताऊ पाछे ने के गाने पर पंजाबी कलाकार जमकर डांस करते रहे,