आयुर्वेद की फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने की जमकर तारीफ, आयुर्वेद के रूप में भगवान ने दिया हमें बड़ा खजाना- अक्षय कुमार ,देखें वीडियो
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जा रही है यह वीडियो किसी और की नहीं बल्कि मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की है जो लोगों को आयुर्वेद और योग करने का महत्व बता रहे हैं। सोचने वाली बात यह है जहां देशभर में आयुर्वेद और मॉडर्न साइंस की बहस चल रही है वही एक्टर अक्षय कुमार का यह बयान ऐसे मोहौल के वक्त कहीं आग में घी डालने का काम ना करें।
अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से आयुर्वेद की जमकर तारीफ की,उन्होंने कहा आयुर्वेद भगवान के वरदान की तरह है जो भारत को मिली है। उन्होंने बताया कुछ दिनों पहले में केरला में आयुर्वेदिक आश्रम गया था जहा उन्हें जाकर बहुत आराम मिला और शांति मिली । उन्होंने कहा यहां विदेश से लोग आयुर्वेद की तरफ बड रहे है और हम मॉडर्न दवाईयो की तरफ बड़ रहे ।