कड़ाके की सर्दी के बीच मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन…
हरिद्वार। शिक्षा के सवालों को लेकर आज राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने कड़ाके की सर्दी के बीच मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने मांग की कि यदि उनकी मांगो का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरना ख़त्म कराया ओर दो सप्ताह के भीतर समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा कि विभाग में दलालों का वर्चस्व है ओर आदेशों के विपरीत सहायक अध्यापकों को बाबू गिरी कराने के लिए ब्लॉक एवं संकुलों का प्रभार दे रखा है। स्थिति इतनी विकट है कि शिक्षकों का भयादोहन किया जा रहा है। महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने कहा कि पूर्व में लंबित मांगो को लेकर कई बार जिले के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया परन्तु अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। श्री पंवार ने बताया कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों के प्रमोशन, सहायक अध्यापकों को नियम विरुद्ध संकुल एवं ब्लॉक का प्रभार देना, उप शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार सहित तमाम अन्य मुद्दों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। अपने सम्बोधन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य ने कहा कि शिक्षक समाज को यदि आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़े तो इससे दुर्भाग्यजनक कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि विकास खंडो में भ्रष्टाचार चरम पर है ओर शिक्षकों द्वारा ही शिक्षकों का उत्पीड़न कराया जा रहा है। संरक्षक घनश्याम सिंह ने कहा कि यदि कार्यालयों में भ्रष्टाचार ख़त्म नहीं हुआ ओर शिक्षकों की मांगे नहीं मानी गई तो अधिकारियों का मुँह काला किया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष डॉ. शिवा अग्रवाल ने कहा कि शैक्षिक उन्नयन के लिए सभी समर्पित हैं पर यदि शिक्षकों का उत्पीड़न होता रहा, उनकी जायज मांगो का निराकरण नहीं हुआ तो उसके लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने गिरेबान में झांककर देखें। सीआरसी कि गाड़ियों में घूमने वाले अधिकारी सुनियोजित तरीके से स्कूलों ओर उनके अध्यापकों को बदनाम कर रहे हैं। धरने को सम्बोधित करतें हुए उत्तराखंड क्रान्तिकारी ओर बहादराबाद के महामंत्री नरेन्द्र मैठानी ने कहा की प्रमोशन लिस्ट शीघ्र जारी की जाए ओर शिक्षकों की मांगो का समाधान हो।
धरने को श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती सपना, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सहगल, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण भट्टाचार्य, जिला संरक्षक अमरीश चौहान लक्सर इकाई के अध्यक्ष अमर कांति, मंत्री चंद्रकांत बिष्ट संरक्षक सरदार कुलदीप सिंह विपिन सचान खानपुर इकाई के अध्यक्ष प्रमोद अदाना मंत्री परविंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष गौरखपाल भगवानपुर इकाई के अध्यक्ष अवनीश कुमार मंत्री रूपक राज, गंगा प्रसाद कोठारी, विनेश चौहान, जूनियर संगठन के बहादराबाद के अध्यक्ष संजय चौहान, मंत्री समय सिंह, ईशम सिंह सोमपाल पवार कुंवर सिंह, चंद्र मोहन बिष्ट जाहिद जालम मोहम्मद मोहसिन, अनिल शर्मा, अजय, जसविंदर सिंह, अजय चौहान, राजीव चौहान, रवि गोस्वामी अवधेश पालीवाल श्रीमती सीमा ठाकुर गीतांजलि शर्मा, प्रियंका भट्ट, सपना सिंह, नीतू आहूजा अमित कुमार,पुष्पेंद्र कुमार, राखी कुल, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षकों की भारी संख्या के बीच प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा नरेश हल्दीयानी धरना स्थल पर पहुंचे तथा उनको मांग पत्र सौंपा गया। उन्होंने दो सप्ताह के भीतर समस्यायों के निस्तारण का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने किया।