आराध्या प्रोडक्शन ने किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ किड्स फैशन शो

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण


हरिद्वार। आराध्य प्रोडक्शन द्वारा आयोजित उत्तराखंड जूनियर फैशन वीक सीजन -3 का आयोजन सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रानीपुर विधायक आदेश चौहान और राजीव चौहान ने किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रैंप पर डिजाइनर ड्रेस पहनकर चलकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न जिले से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मॉडलिंग में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया। माॅडलिंग फैशन शो में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। रैंप के दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने माॅडलिंग में मनमोहक पोशाक पहनकर तरह तरह की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहा कि छोटी उम्र से ही बच्चों में प्रतिभा के गुण दिखाई देने लग जाते हैं। बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने के प्रयास सभी को मिलजुल कर करने चाहिए। शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। आदेश चौहान कहा कि आराध्या प्रोडक्शन के माध्यम से बच्चों में कला को विकसित करने का काम किया जा रहा है। छोटे छोटे बच्चे अभिनय के क्षेत्र में बेहतर परिणाम दे रहे हैं। आराध्या प्रोडक्शन के डायरेक्टर राहुल ठाकुर ने बताया कि बच्चों को आगे बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। कार्यक्रम में भूमिका कार्यक्रम में सेलिब्रिटी की मुख्य भूमिका सेलिब्रिटी डिजाइनर सनलीसा डॉ। पिंटू मिश्रा और नेहा राघव ने निभाई। शो में स्पेशल गेस्ट आराध्या प्रोडक्शनके डायरेक्टर राहुल ठाकुर ने बताया की बच्चों को आगे भी फैशन वीक में मौका दिया जाएगा। राहुल ठाकुर ने बताया की आराध्या प्रोडक्शन की सुपरमॉडल काशवी बहल और टॉप मॉडल आशी शिप्रा, मन, दक्ष तलवार आरव अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया की कार्यक्रम में पेंटागन मॉल, एस.आर ग्रेड होटल, सैनफोर्ट स्कूल, फोटोग्राफर विपलोव , मेकअप बोन्द्ज़ 9 मैगजीन पार्टनर, डिस्कवर गर्म चाय, शुटा बार सैनफोर्ट स्कूल, सहगलसंस के साथ बहुत सारे डिज़ाइनर ने पार्टिसिपेट किया। ज्योति, यासु, शेफाली यादव, आकाश प्रजापति, सोनल खुराना, दीक्षा पाल, मीनाक्षी आदि डिजाइनर्स ने अपनी ड्रेस फैशन शो में दिखाकर विशेष योगदान दिया। राहुल ठाकुर ने कहा की भारत सरकार की गाइडलाइंस कोविड-19 का पालन भी किया गया। आराध्या प्रोडक्शन लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन कर नन्हें मुन्ने बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। कार्यक्रम में शो के होस्ट शुभम किड्स ग्रामर वर्षा पाल, को डायरेक्टरड अभिमन्यु पाल, चिराग कण्डवालिया, कोमल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!