बैरागी कैंप स्थित बजरीवाला में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने पाया आग पर काबू, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार के बैरागी कैंप बस्ती में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग, देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और छह गाड़ियों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कई झुग्गी-झोपड़ियां जलकर राख हो गई। सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण पूरी बस्ती में आग फैली है। वक्त रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।