मेयर अनीता शर्मा के खिलाफ बीजेपी पार्षदों ने किया प्रदर्शन,डोपिंग जॉन हटाने की मांग,
हरिद्वार/ हरीश कुमार
हरिद्वार। भाजपा पार्षदों और कार्यकताओं ने शहर में जगह जगह बने कूड़े के डंपिंग जॉन को लेकर मेयर अनिता शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया ,जिसमें कहा गया की इन कूड़े के ढेरों की वजह से शहर भर में दुर्गंध उठ रही है पर मेयर व निगम अधिकारी इस पर कोई ध्यान नही दे रहे है तथा शहर में स्ट्रीट लाइटों की स्थिति भी बहुत खराब है जनवरी से अब तक स्ट्रीट लाईट नही खरीदी गई है । शहर में हर गली मोहल्ले में अंधेरा व्याप्त है ,छोटी छोटी नालियों व बड़े नालों की सफाई का हाल आप शहर में देख ही रहे है । इस समय हर जगह डेंगू पैर पसार रहा है बार बार कहने के बाद भी मेयर व अधिकारियों के कानों पर जू तक नही रेंग रही है शहर बीमारियों का गढ़ बनता जा रहा कीटनाशक के छिड़काव के कोई उचित प्रबंध नही है बार बार कहने पर भी इस पर ध्यान न देना किस बात की ओर इशारा करता है समझ से परे है । मेयर पति बस आये दिन नालो की राजनीति करते है अन्य चीजें इन्हें भी नही दिखती है।
प्रदर्शन करने वालों में सुनील अग्रवल नेता प्रतिपक्ष ,मयंक गुप्ता मण्डल अध्यक्ष ,परमिंदर गिल, नितिन माना ,प्रशांत सैनी ,हरिओम मल्होत्रा , दिनेश कालरा ,अनिमेष सराय वाले ,सुमित लखेडा , शुभम मन्डोला ,सचिन अग्रवल , पुष्पेंद्र जोशी आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।