ड्रग्स माफिया पर नकेल कसने के लिए युवा जागृति विचार मंच ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सौंपा ज्ञापन
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज हरिद्वार के भ्रमण पर हैं ,अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हरिद्वार आने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर युवा जागृति विचार मंच के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मिलकर उनका ध्यान हरिद्वार में फैले नशे के कारोबार की ओर दिलवाया साथ ही उन्होंने धर्म नगरी की मर्यादा को तार-तार करने वाले शराब और ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा,
प्रदेश अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
सेवा मे
श्री मान प्रदेश अध्यक्ष महोदय जी
भाजपा उत्तराखंड
महोदय आपको अवगत कराना है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री के द्वारा ड्रग फ्री देव भूमि के संकल्प को पूरा करने में समाज से अपना अपना योगदान देने के लिए आग्रह भी किया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रदेश ही नहीं पूरे देश को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है इस पहल से जहां समाज को एक नया जीवन मिलेगा, वहीं दूसरी ओर नशे से मुक्ति पाने वाले युवाओं और उनके परिवार को नई ऊर्जा प्राप्त होगी और युवाओं मे नशा त्याग कर राष्ट्रभक्ति एवं समाज कल्याण की भावना का विकास होगा ,परंतु दुख के साथ कहना पड़ रहा है की 6 अगस्त को दिनदहाड़े हरिद्वार विधानसभा जो कि अनेक प्रकार के नसों का केंद्र बन चूका है इस क्षेत्र में खन्ना नगर में ड्रग्स माफियाओं के बीच पैसे के लेनदेन एवं क्षेत्र के आवंटन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें 4-4 राउंड फायरिंग भी हुई, यह ड्रग्स माफिया भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य बने हुए है और इन्हें राजनेताओं का पूर्ण संरक्षक भी प्राप्त है जिसके चलते उनका अवैध नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है और संपूर्ण क्षेत्र इनके आतंक से भयभीत है महोदय उपरोक्त प्रकरण समाज एवं धर्म नगरी से जुड़ा है जिसमें सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल हो रही है अतः महोदय आपसे आग्रह है कि तीर्थ की मान मर्यादा को बचाने और समाज को नशे जैसे दंस से मुक्त कराने और युवाओं को एक स्वर्णिम भविष्य देने के लिए उपरोक्त प्रकरण पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर ड्रग्स माफियाओं का दशकों से चला आ रहा राजनीतिक संरक्षण समाप्त किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए युवा जागृति विचार मंच आपसे आग्रह करता है कि तत्काल जांच कराकर इस प्रकरण के कार्यों में संलिप्त सभी ड्रगमाफिया पर तुरन्त कार्यवाही कर समाज एवं युवाओं को इस दंश से बचाने का कार्य करें।