उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में आई गिरावट,जानिए आज कितने संक्रमित मामले मिले।
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
उत्तराखंड में 1003नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है। आज 30 लोगो की मौत हुई है,जबकि 2778 लोग आज ठीक होकर घर गए।अबतक उत्तराखंड में 6535 लोगों की मौत हो चुकी है ,राज्य में 25366 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।
ब्लैक फंगस के 244 मरीज उत्तराखंड में ,ब्लैक फंगस से 27 लोगो की मौत हुई है।
आज के आंकड़ों में जिला की हालत रही यह, देहरादून 216 ,हरिद्वार 171 ,नैनीताल 119,पौड़ी 57,टिहरी 79 ,उधम सिंह नगर में 44 मामले आयेचमोली 58,अल्मोडा 53,चंपावत 4 , बागेश्वर में 9 ,पिथौरागढ़ 126 ,उत्तरकाशी 18 केस आये है।