श्री जाट महासभा द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाकर की जा रही है कांवड़ियों की सेवा, चौथे दिन भी बांटी नि:शुल्क दवाइयां…

हरिद्वार। श्री जाट महासभा हरिद्वार में आ रहे सभी शिव भक्तों की काँवड यात्रा को अतिसुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जाट महासभा द्वारा दिनांक 20 जुलाई से हरिद्वार आ रहे शिव भक्तों हेतु विशेष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आचार्यकुलम (पंतजलि योगपीठ) के समक्ष निरंतर निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाये जा रहे हैं, जिससे शिवभक्त अपनी भक्ति में लीन निर्बाध रूप से कांवड़ को अपने गंतव्य स्थान तक ले जा सके।

स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत दिनांक 20 जुलाई 2022 को जाट महासभा हरिद्वार के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री चौधरी नरेश बालियान द्वारा आवश्यक दवाइयों से भरी एम्बुलेंस को स्वास्थ्य शिविर स्थान आचार्यकुलम (पंतजलि योगपीठ) के लिये रवानगी करके की गयी।

इस दौरान जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि हरिद्वार पहुँचने वाले प्रत्येक शिव भक्त की काँवड यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिये पूरा जाट समाज एकजुट है एवं हम सभी का प्रयास है कि किसी भी शिवभक्त को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी का सामना नही करना पडे।
इसी क्रम में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का चतुर्थ दिन है एवं जाट समाज के लोगो द्वारा शिव भक्त कावड़ियों की तन मन से सेवा की जायेगी तथा अधिक से अधिक कावड़ियों को नि:शुल्क दवाई वितरण कर शिवभक्तो के कष्ट को कम करने का प्रयास किया जायेगा।।

स्वास्थ्य शिविर मे सहयोग प्रदान करने के दौरान जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महामंत्री चौधरी नरेश बालियान, कोषाध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह सहित समाज के वरिष्ठ व सम्मानित सदस्य डी.के. चौधरी, जगपाल तोमर, योगेन्द्र चौधरी, सुभाष मलिक, विनित बालियान, परमाल सिंह, मनमीत सिंह, राजीव चौधरी, जितेन्द्र कुमार, संदीप चौधरी, भूपेन्द्र कुमार, अनुज राठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!