हरिद्वार मे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दो दिन का लॉकडोन
प्रदेश मे लगातार बढ रहे कोरेाना के मामलो को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने हरिद्वार जनपद सहित कई जनपदो मे लॉकडॉन घोषित किया है । हरिद्वार मे आज लॉकडॉन के पहले दिन बाजान बन्द रहे , जरूरी सामान से सम्बन्धित दुकानो को खोलने की परमिशन होने के कारण जरूरी समान की दुकाने खुली रही । हालाकि आज बारिश का मौसम होने की वजह से भी लोग अपने घरो से बाहर नही निकले।