हरिद्वार ऋषिकुल आयुर्वेद कैंपस में हुआ छात्रों का मोटिवेशनल व्याख्यान, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। खुशी और स्वस्थ मन द्वारा आप की मेहनत और परिश्रम ही आपको कामयाब चिकित्सक बनाकर समाज में आपकी नई पहचान बनाएगी, ह्यूमेनिटीज के साथ हम्बल बनिये, दुनिया जानती है कि नुक्लेअर वेपन से सेफ रहेंगे लेकिन ये भ्रम है, हम लोगों की अच्छी दुआओं और ब्लेसिंग में ही कामयाब और सुरक्षित रह सकते है यह उद्गार अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं नवजीवनम आयुर्वेद संस्थान के प्रमुख चिकित्सक डॉ. डी.के. श्रीवास्तव ने मंगलवार को ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर हरिद्वार में आयुष मंत्रालय के एनसीआईएसएम के गाइडेन्स में ट्रांजिशनल क्योरिकलेम फ़ॉर बीएएमएस स्टूडेंट्स के लिए आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि अगर आपको आगे बढ़ना है तो आपको तप करना पड़ेगा, सूरज की तरह आज से ही अपने आप मे एक आग लगानी पड़ेगी एक बर्निंग डिजायर ही आपको मनवांछित मंजिल पर पहुंचाएगी। आज विश्व स्वास्थ्य संघटन और भारत सरकार के साथ मिलकर आयुर्वेद को विश्व पटल पर नए गति को प्रारंभ कर दिया गया है, यह पल अपने देश और आयुर्वेद के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा

डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि वक्त ने आपको साढ़े पांच वर्षों का समय दिया है ये आपसे कोई नही ले सकता, आपको इन्ही साढ़े पांच वर्षों में अपने किस्मत की आधार एवं इबारत लिखनी है, एक-एक पल अनुशासित और समयबद्ध तरीक़े से जी लीजिए तो कामयाबी आपके कदम चूमेगी। आज सभी क्रिटिसिसम से दु:खी हैं इसलिये आप अपने स्वभाव से केवल ऍपरिसीएसिन करने से ही आपकी खुशियों में इजाफा करेगा।

कार्यक्रम के मुख्य कन्वेनर प्रो.डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि इस मोटिवेशनल प्रोग्राम से छात्रों में नये ऊर्जा का संचार हुआ है जिससे इनके चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई में लालसा जागृत हुई है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश में चलने वाले कार्यक्रम से छात्र काफ़ी लाभान्वित हैं। डॉ. चौधरी ने कहा कि आप कभी पैसे के पीछे मत भागिये आप में जितनी छमता नया करने का है उसे नया मुकाम देकर दूसरों के सहयोगी बनिये और सदैव सकारात्मक बने। अपने जीवन को समाज देश मे नए ऊर्जा के साथ समर्पित हो।

कार्यक्रम में पूर्व निदेशक डॉ.डी.के. चमोली ने भी व्याख्यान देकर ऋषिकुल के गौरव पूर्ण सौ वर्षों की यात्रा और योगदान को छात्रों को बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!